द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2023) में रविवार को कुल मिलाकर दो मुकाबले खेले गए और दोनों ही मैच काफी जबरदस्त रहे। पहले मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने साउदर्न ब्रेव की टीम को 60 रनों से बुरी तरह हरा दिया। वहीं ओवल इनविसिबल्स और वेल्स फायर के बीच दूसरा मुकाबला रोमांचक तरीके से टाई हो गया।
नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 201 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। टॉम बैंटन और मैथ्यू शॉर्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 गेंद पर 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान टॉम बैंटन ने 34 गेंद पर 44 और मैथ्यू शॉर्ट ने 36 गेंद पर 73 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक ने 27 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
टार्गेट का पीछा करते हुए साउदर्न ब्रेव की टीम 5 विकेट खोकर 141 रन ही बना पाई। कप्तान जेम्स विंस ने 27 गेंद पर 33 रन बनाए। टिम डेविड ने 19 गेंद पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। रीस टोप्ली ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स की तरफ से 3 विकेट लिए।
टॉम करन ने बेहतरीन पारी खेल मुकाबला कराया टाई
दूसरे मैच में वेल्स फायर ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 138 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जो क्लार्क ने सिर्फ 46 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली। जवाब में ओवल इनविसिबल की टीम भी 7 विकेट पर 138 रन ही बना पाई और मुकाबला टाई हो गया। जॉर्डन कॉक्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 गेंद पर 51 रन बनाए। वहीं टॉम करन 18 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबद रहे। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे और टॉम करन ने 2 रन लेकर मुकाबला टाई कर दिया। शाहीन अफरीदी और बेन ग्रीन ने 2-2 विकेट लिए।