द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 के 15वें मुकाबले में ओवल इनविसिबल्स टीम ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल इनविसिबल्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम 8 विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई। जॉर्डन कॉक्स को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ओवल इनविसिबल्स के कप्तान सैम बिलिंग्स ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स और जॉर्डन कॉक्स ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 44 गेंद पर 69 रनों की साझेदारी की। इस दौरान विल जैक्स ने 40 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन और कॉक्स ने पारी को आगे बढ़ाया। क्लासेन ने 22 गेंद पर 6 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। वहीं जॉर्डन कॉक्स आखिर तक टिके रहे और 38 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेली। सैम करन ने भी 12 गेंद पर 24 रन बनाए।
टॉम बैंटन की धुआंधार पारी गई बेकार
टार्गेट का पीछा करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने सिर्फ 28 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। मैथ्यू शॉर्ट बिना खाता खोले आउट हो गए और हैरी ब्रूक 4 ही रन बना सके। टॉम बैंटन एक छोर पर टिके रहे और एडम हॉस ने उनका अच्छा साथ दिया। मिडिल ऑर्डर में हॉस ने सिर्फ 19 गेंद पर 41 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा बाकी बल्लेबाज टॉम बैंटन का साथ नहीं दे सके। बैंटन ने एक छोर पर टिके रहकर 43 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम को आखिर में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा।