द हंड्रेंड मेंस कंपटीशन 2023 के 30वें मुकाबले में वेल्स फायर ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में वेल्स फायर ने इस टार्गेट को 90 गेंद पर ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 10 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए। एडम लिथ सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। मैथ्यू शॉर्ट और टॉम बैंटन खाता भी नहीं खोल सके। एडम होस भी 15 रन बनाकर चलते बने और स्कोर 28/4 हो गया। ऐसा लगा कि जल्द ही नॉर्दन सुपरचार्जर्स की पारी सिमट जाएगी और वो ज्यादा रन नहीं बना पाएंगे।
हैरी ब्रूक ने 42 गेंद पर 105 रनों की विस्फोटक पारी खेली
हालांकि इसके बाद हैरी ब्रूक ने अकेले दम पर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्हें दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद वो आखिर तक टिके रहे और बेहतरीन शतक लगाया। हैरी ब्रूक ने 42 गेंद पर 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 105 रनों की नाबाद पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा।
टार्गेट का पीछा करने उतरी वेल्स फायर की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। स्टीफन एस्किनाजी और जॉनी बेयरेस्टो की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। एस्किनाजी ने 28 गेंद पर 58 रन बनाए। वहीं जॉनी बेयरेस्टो ने 39 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली। इसके बाद जो क्लार्क ने 22 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। हैरी ब्रूक को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही वेल्स फायर के टॉप-3 में जाने की उम्मीदें बरकरार हैं। हालांकि इसके लिए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का साउदर्न ब्रेव के खिलाफ जीत हासिल करना जरूरी होगा।