द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Mens Competition 2023) के पांचवें मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने वेल्स फायर को 2 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न ब्रेव की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जवाब में वेल्स फायर ने 145 का स्कोर बनाया और महज 2 रन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। क्रिस जॉर्डन को उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेल्स फायर ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी साउदर्न ब्रेव की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सिर्फ 4 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बन गए। फिन एलेन ने 15 गेंद पर 21 रन बनाए। वहीं कप्तान जेम्स विंस 18 रन ही बना सके।
क्रिस जॉर्डन ने 32 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए
टीम सिर्फ 76 रन त 8 विकेट गंवाकर काफी मुश्किलों में थी। इसके बाद क्रिस जॉर्डन ने धुआंधार पारी खेल साउदर्न ब्रेव को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 32 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। वेल्स फायर की तरफ से हारिस रऊफ ने सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी वेल्स फायर को भी सिर्फ 6 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। जो क्लार्क खाता भी नहीं खोल पाए। ल्यूक वेल्स ने 24 और स्टीफन एस्किनाजी ने 18 गेंद पर 31 रन बनाकर पारी को संभाला। ग्लेन फिलिप्स ने 19 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में डेविड विली ने 19 गेंद पर 31 और बेन ग्रीन ने 9 गेंद पर 16 रन बनाकर टीम को मैच में बनाए रखा। आखिरी गेंद पर टीम को 3 रन चाहिए थे लेकिन डेविड विली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच थमा बैठे और टीम मुकाबला हार गई।