द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Mens Competition 2023) में शनिवार को कुल मिलाकर दो मुकाबले खेले गए। इस दौरान ट्रेंट रॉकेट्स ने बर्मिंघम फोनिक्स को 46 रन से हरा दिया। वहीं ओवल इनविसिबल्स ने साउदर्न ब्रेव को 8 रनों से मात दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। कॉलिन मुनरो ने 17 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली और सैम हेन ने 21 गेंद पर 30 रन बनाए। एलेक्स हेल्स ने भी 14 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। जवाब में बर्मिंघम फोनिक्स की टीम 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना पाई। जेमी स्मिथ ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 22 गेंद पर 38 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। डेनियल सैम्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 3 विकेट लिए।
दूसरे मैच में ओवल इनविसिबल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। टॉम करन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 28 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जेसन रॉय ने भी 20 गेंद पर 28 रन बनाए। क्रिस जॉर्डन ने साउदर्न ब्रेव की तरफ से 20 रन देकर 3 विकेट लिए।
टिम डेविड की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद टीम को मिली हार
टार्गेट का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव के लिए फिन एलेन ने 28 गेंद पर 32 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। आखिर 10 गेंद पर 43 रन चाहिए थे और टिम डेविड ने इस दौरान पांच छक्के भी लगाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 18 गेंद पर 44 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं टॉम करन ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 3 विकेट लिए।