RCB के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने जन्मदिन पर हैट्रिक लेकर किया बड़ा कारनामा, शाहीन अफरीदी की टीम को बुरी तरह हराया

Sussex Sharks v Glamorgan - Vitality Blast
टाइमल मिल्स ने की काफी जबरदस्त गेंदबाजी

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Mens Competition 2023) के 17वें मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने वेल्स फायर को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्स फायर की टीम निर्धारित 100 गेंद पर सिर्फ 87 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में साउदर्न ब्रेव ने इस टार्गेट को सिर्फ 59 गेंद पर 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जॉर्ज गार्टन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहले बैटिंग करने उतरी वेल्स फायर की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके अलावा जो क्लार्क भी खाता नहीं खोल पाए और कप्तान टॉम अबेल सिर्फ 1 रन ही बना सके। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीव एस्किनाजी ने बनाए। उन्होंने 34 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली। डेविड विली ने भी 16 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। टीम लगातार अपने विकेट्स गंवाती रही और इसका नतीजा ये हुआ कि सिर्फ 87 रन पर पूरी टीम सिमट गई।

टाइमल मिल्स ने आखिरी तीन गेंद पर लगातार तीन विकेट लिए

साउदर्न ब्रेव की तरफ से कई ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की। जॉर्ज गार्टन ने 15 गेंद पर सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं क्रेग ओवर्टन ने 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया और द हंड्रेड में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। आखिरी तीन गेंद पर लगातार तीन विकेट लेकर उन्होंने अपना हैट्रिक पूरा किया।

इस टार्गेट को साउदर्न ब्रेव ने आसानी से हासिल कर लिया। फिन एलेन ने 22 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 25 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now