द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Mens Competition 2023) के 20वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने वेल्स फायर को 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में वेल्स फायर की टीम 148 रन ही बना पाई। कॉलिन मुनरो को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 29 रन तक टीम के तीन बड़े विकेट गिर गए। डेविड मलान 10 रन बनाकर आउट हो गए। एलेक्स हेल्स 4 रन ही बना सके और पिछले मैच में जबरदस्त पारी खेलने वाले जो रूट 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि मिडिल ऑर्डर में कॉलिन मुनरो ने विस्फोटक पारी खेल अकेले दम पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। मुनरो ने 35 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। वेल्स फायर की तरफ से डेविड विली ने सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए।
जॉनी बेयरेस्टो बल्लेबाजी में हुए फ्लॉप
टार्गेट का पीछा करने उतरी वेल्स फायर के लिए जॉनी बेयरेस्टो ज्यादा रन नहीं बना पाए और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। स्टीफन एस्किनाजी ने 25 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में जो क्लार्क ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की धुआंधार पारी खेली। कप्तान टॉम अबेल ने भी 20 गेंद पर 32 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि टीम को आखिर में आकर हार का सामना करना पड़ा। वेल्स फायर को जीत के लिए 5 गेंद पर 14 और आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए थे लेकिन वैन डर मर्वे छक्का नहीं लगा पाए।