भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार से काफी नुकसान हुआ था, पूर्व क्रिकेटर का बयान

India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेटों से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को इस हार से काफी नुकसान हुआ था और यही वजह है कि वो अभी इससे रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं।

पाकिस्तान ने पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को 10 विकेटों से बुरी तरह से हरा दिया था। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 151/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोये 18वें ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया था। वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ ये पहली जीत थी।

भारतीय टीम का ध्यान एशिया कप पर होगा - राशिद लतीफ

वहीं एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला होगा। हालांकि उससे पहले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ के मुताबिक अभी भारतीय टीम का ध्यान एशिया कप पर ही होगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे नहीं लगता है कि वर्ल्ड कप का ख्याल इस वक्त भारतीय टीम के दिमाग में चल रहा होगा। वे अभी हर सीरीज के हिसाब से खेल रहे हैं। हर सीरीज में टीम चेंज हो रही है। उनका फोकस अब एशिया कप पर होगा। पाकिस्तान के खिलाफ मिली उस हार से इंडियन टीम को काफी नुकसान हुआ था और इसीलिए वो उससे रिकवर कर रहे हैं। आप चाहे जितने भी मैच खेल लें लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला काफी अहम होता है। मेरे हिसाब से इंडियन बोर्ड और मैनेजमेंट पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच को काफी महत्व देगा। वे एशिया कप जीतना चाहेंगे और अगर भारत के सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहे तो फिर वो फेवरिट होंगे।

Quick Links