दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अगले हफ्ते से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। दक्षिण अफ्रीका पहुँच कर भारतीय टीम अभ्यास सत्र में जुट गई है। भारत के कप्तान विराट कोहली तक़रीबन एक महीने बाद टीम के साथ मैदान पर वापस लौटे हैं, तो विपक्षी टीम के लिए भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने लम्बे अरसे बाद टीम में वापसी की है, जिसमें एबी डीविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मोरिस जैसे नाम शामिल हैं। अभ्यास सत्र के बाद कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ़्रीकी दौरे की तैयारियों को लेकर मीडिया से बातचीत की लेकिन इस बातचीत में सबसे ख़ास बात विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के बीच दोस्त से विपक्षी होने की रही। एबी डीविलियर्स के साथ सीरीज में टक्कर को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस सीरीज में केवल दो खिलाड़ियों के बीच मुकाबला नहीं है। एबी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। मैं उनके खेल का बहुत आदर करता हूँ और साथ ही निजी तौर पर उनका भी सम्मान करता हूँ लेकिन जब हम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर खेलेंगे, तो प्रेमभाव के साथ खेलते नजर आयेंगे। हम विपक्षियों की तरह मैदान पर बर्ताव करते नजर नहीं आयेंगे। हम हर मैच में जिस तरह से एबी को आउट करने की चाह रखेंगे, वैसे ही दक्षिण अफ़्रीकी टीम भी मुझे, पुजारा और रहाणे को अपना शिकार बनाने की कोशिश करेगी। इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा के अनुसार विपक्षी तेज गेंदबाज सिरदर्द साबित हो सकते हैं विराट कोहली ने सीरीज से पहले एबी डीविलियर्स के प्रति अपना आदर भाव प्रकट किया, उन्होंने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि हर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए अहम योगदान देना चाहता है। यदि आप निजी तौर पर न सोचते हुए केवल टीम की तरह खेलेंगे, तो आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। फ़िलहाल हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब है और हर कोई इस मौके पर अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करना चाहता है। मैं विपक्षी टीम के लिए अभी कुछ नहीं कहूँगा, खासतौर पर एबी के लिए क्योंकि वह लम्बे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। दरअसल विराट कोहली और एबी डीविलियर्स आईपीएल में कई सालों से रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए एक साथ खेलते नजर आये हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच आईपीएल के दौरान मैदान के अन्दर और बाहर गहरी दोस्ती देखने को मिली है। इसलिए विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स के प्रति किसी प्रकार का मुकाबला नहीं माना है और सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 5 जनवरी से केपटाउन में पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा।