भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इसके अंतर्गत चार टेस्ट मैच (IND vs AUS) खेले जाने हैं और तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से धर्मशाला में होना था लेकिन अब इस मैच के वेन्यू में बदलाव किया गया है। हाल ही में रिपोर्ट्स आईं थी कि धर्मशाला में अभी काम पूरा न होने की वजह से तीसरा टेस्ट शिफ्ट किया जा सकता है और अब इस बात की पुष्टि भी हो गई है। हालाँकि, अब तीसरा टेस्ट किस वेन्यू पर खेला जायेगा, इसको लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है। राजकोट या फिर इंदौर को तीसरे टेस्ट के वेन्यू के रूप में फाइनल किया जा सकता है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ने बोर्ड के निरीक्षण पैनल की रिपोर्ट के बाद इस मैच को धर्मशाला से स्थानांतरित करने का फैसला किया।
कुछ समय पहले एचपीसीए ने आउटफील्ड के लिए रिले का काम शुरू किया था, लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बारिश की वजह से काम में और देरी हो गई है। हालाँकि, एचपीसीए को उम्मीद थी कि जब तक टीमें अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए आएँगी तब तक मैदान तैयार हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिलेगा और वेन्यू में बदलाव हो गया।
धर्मशाला को भारत के सबसे खूबसूरत मैदानों में शामिल किया जाता है। हालाँकि, यहाँ पर अभी तक एक ही टेस्ट मुकाबला हुआ है, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में खेला था। उस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था और चार मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।
भारत ने जीत के साथ की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में महज तीन दिनों में हराकर ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में भारत ने 400 रन बनाकर 223 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में महज एक सेशन में ही 91 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह उन्हें एक पारी और 132 रनों से हार मिली। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना है।