दिग्गज भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतक्रिया दी है। दरअसल कोहली की कप्तानी में भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप का कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन हरभजन सिंह का मानना है कि ये कमी जल्द ही पूरी होने वाली है। उनके मुताबिक विराट कोहली जल्द ही कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले हैं।
हरभजन सिंह के मुताबिक दुनिया का चाहे कोई भी कप्तान हो वो वर्ल्ड कप का टाइटल जरुर अपने नाम करना चाहता है। कोहली भी ऐसा चाहते होंगे और जिस तरह की टीम अभी हमारे पास है, उसे देखते हुए वो जल्द ही वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।
इंडिया टुडे से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा "कोई भी कप्तान चाहेगा कि वो वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करे। 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतना शानदार रहेगा। इससे विराट कोहली बड़े प्लेयर नहीं बनेंगे क्योंकि वो पहले से ही इतने महान प्लेयर बन चुके हैं लेकिन इससे उनके नाम के आगे कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।"
ये भी पढ़ें: श्रीसंत की मैदान पर होगी वापसी, अगले महीने प्रेसिडेंट कप में लेंगे हिस्सा
हरभजन सिंह ने आगे कहा "जिस तरह की टीम हमारे पास इस वक्त है मुझे नहीं लगता कि कप्तान कोहली बिना ट्रॉफी के मैदान से वापस जाएंगे। वो समय अब काफी नजदीक आ गया है जब विराट कोहली ट्रॉफी उठाते हुए दिखें। शायद अगले साल टी20 वर्ल्ड कप या फिर अगले वर्ल्ड कप के दौरान ऐसा हो।"
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप टाइटल का इंतजार है
आपको बता दें कि विराट कोहली काफी समय से भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी भी अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है। कोहली की कप्तानी में भारत ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल और 2019 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन टाइटल नहीं जीत पाए। यहां तक कि 2013 के बाद से ही भारतीय टीम ने आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम का सफर सेमीफाइनल और फाइनल तक जाकर थम जाता है। निश्चित तौर पर विराट कोहली इस हर्डल को पास करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: जब तक मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा हूं तब तक बिग बैश लीग में नहीं खेलुंगा - डेविड वॉर्नर