IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार जीत का सिलसिला चेन्नई (CSK vs KKR) में समाप्त हो गया, जहाँ उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से शिकस्त दी। केकेआर की हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा और टीम का कोई भी खिलाड़ी तेजी से रन नहीं बटोर पाया। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिच को मुश्किल बताया और कहा कि बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। केकेआर की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आये। पूरे ओवर खेलने के बाद कोलकाता की टीम 137/9 के स्कोर तक ही पहुँच पाई। श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने 32 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। चेन्नई की टीम ने लक्ष्य को आसानी के साथ 7 विकेट शेष रहते 18वें ओवर में हासिल कर लिया।
पावरप्ले के बाद पिच बदल गई - श्रेयस अय्यर
मैच के बाद, श्रेयस अय्यर ने कहा कि यहाँ बहुत ज्यादा शोर है लेकिन मैं अपनी चीजों को कहने की कोशिश करूंगा। उन्होंने परिस्थितियों का जिक्र किया और कहा कि नए बल्लेबाजों के लिए पहली गेंद से हिट लगाना आसान नहीं था।
अय्यर ने कहा, "हमें पावरप्ले में शानदार शुरुआत मिली, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए। हम पावरप्ले के बाद जल्दी से परिस्थितियों का आकलन नहीं कर पाए, रन बनाना आसान नहीं था। वे (सीएसके) परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं, उन्होंने अपनी योजना के अनुसार गेंदबाजी की। नए बल्लेबाजों के लिए पहली गेंद से बड़े शॉट लगाना आसान नहीं था। हम पारी को संवारने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह योजना के अनुसार नहीं हो पाया। पावरप्ले के बाद विकेट बदल गया। हम अच्छी स्थिति में थे और हमें लगा कि 160-170 अच्छा स्कोर है लेकिन हमने लय गंवा दी।"
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स को अब अपने अगले पांच आईपीएल मुकाबले घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेलने हैं। इसको लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम अपनी घरेलू परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं और इसका पूरा फायदा उठाने का प्रयास करेंगे।