दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार वन-डे सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अंतिम वन-डे में वे बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इससे जीतने के सिलसिले पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। उनके अनुसार वे 4-1 से आगे हैं लेकिन सीरीज में 5-1 से जीत दर्ज करना चाहते हैं। भारत ने पांचवें वन-डे में दक्षिण अफ्रीका को 73 रन से हराकर सीरीज जीतने के साथ रैंकिंग में भी पहला स्थान प्राप्त कर लिया था। विराट कोहली ने कहा कि इस सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद हम बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि कहाँ सुधार करने की जरुरत है। हम निश्चित रूप से 5-1 से जीत दर्ज करना चाहते हैं लेकिन इस बार ऐसे स्थिति भी हो सकती है, जहाँ कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौका मिले। प्राथमिकता जीत होगी इसलिए जीतने के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं। इस सीरीज में अब तक विराट कोहली के अलावा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन विराट कोहली ने इस सफलता का श्रेय टीम के सभी खिलाड़ियों को देते हुए इसे टीम प्रयासों की जीत बताया। कोहली ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि यह हमारा एक और पूर्ण प्रदर्शन था। कोहली ने आगे यह भी कहा कि जोहन्सबर्ग में जीतने के बाद हमारे लिए अच्छा समय आया और दक्षिण अफ्रीका पर हार का दबाव देखने को मिला। कोहली ने आगे कहा कि इतिहास रचने में यह संगठित प्रदर्शन का हाथ रहा। इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ के साथ स्लेजिंग करते नज़र आये विराट कोहली गौरतलब है कि भारत ने छह मैचों की सीरीज में पहले तीन एकदिवसीय जीतने के बाद चौथे मैच में पराजय का सामना किया था। यह मैच बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम से छोटा कर दिया गया था। इसके बाद हुए पांचवें वन-डे में जीत दर्ज कर भारत ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीत इतिहास रचा है।