युवराज सिंह जैसा इस भारतीय टीम में कोई नहीं है...हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

Australia v India - Commonwealth Bank Series 2nd Final
Australia v India - Commonwealth Bank Series 2nd Final

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसा दिग्गज खिलाड़ी इस भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में नहीं है। हरभजन सिंह के मुताबिक युवराज सिंह काफी जबरदस्त प्लेयर थे लेकिन उनके जैसा कोई दूसरा नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि हर कोई भारतीय टीम में युवराज सिंह जैसा हो, ताकि एक बार फिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की जाए।

Ad

भारतीय टीम को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में युवराज सिंह का काफी बड़ा योगदान रहा था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। यही वजह थी कि उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

युवराज सिंह जैसा दूसरा कोई और नहीं है - हरभजन सिंह

आज तक पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह से पूछा गया कि वर्तमान भारतीय टीम का युवराज सिंह कौन है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

युवराज सिंह जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता है। युवराज सिंह बस एक ही था और रहेगा। हालांकि मैं चाहता हूं कि इस इंडियन टीम में हर एक खिलाड़ी युवराज सिंह हो ताकि हम ट्रॉफी जीतें और साथ में पार्टी करें।

आपको बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह की भूमिका सबसे अहम थी। उन्होंने कहा था,

वो हमेशा ये कहते हैं कि मैंने वर्ल्ड कप जिताया लेकिन मेरा ये मानना था कि अगर टी20 वर्ल्ड कप या 2011 के वर्ल्ड कप में कोई टीम को फाइनल तक लेकर आया वो युवराज सिंह थे। दोनों टूर्नामेंट्स में वो शायद मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे। मैं इस बारे में कंफर्म नहीं बता सकता। लेकिन जब 2007 टी20 वर्ल्ड कप की हम बात करते हैं तो युवराज सिंह का नाम नहीं लेते हैं। 2011 वर्ल्ड कप की जब बात करते हैं तब भी युवराज सिंह का नाम नहीं लेते हैं। इसकी वजह ये है कि पीआर और मार्केटिंग के जरिए सिर्फ एक ही व्यक्ति को बाकी लोगों से बड़ा दिखाया जा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications