पूर्व भारतीय प्लेयर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत की टी20 टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टी20 टीम में शायद इशान किशन (Ishan Kishan) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जैसे खिलाड़ियों को जगह ना मिले। आकाश चोपड़ा के मुताबिक केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी पर टी20 फॉर्मेट में भरोसा जताया जा सकता है।
शिखर धवन का परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में काफी शानदार रहा है। उन्होंने टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। वो इस आईपीएल में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 13 मैचों में उन्होंने अभी तक 421 रन बनाए हैं और उनका औसत 38.27 का रहा है।
हालांकि इशान किशन कुछ एक मैचों को छोड़कर उतना ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए। उन्होंने 13 मैचों में 370 रन तो जरूर बनाए लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 118 का ही रहा। कई मैचों में वो बड़े शॉट नहीं लगा सके।
शिखर धवन और इशान किशन को नहीं मिलेगा मौका - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा कि धवन और इशान किशन के लिए भारत की टी20 टीम में जगह ही नहीं है। उन्होंने कहा,
इशान किशन और शिखर धवन के लिए टी20 टीम में कोई जगह नहीं है। केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करंगे। आपके पास तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं और उसके बाद सूर्यकुमार यादव का नंबर आता है। हार्दिक पांड्या ने वापसी कर ली है और मैं उन्हें टीम में जगह दूंगा। इसके अलावा ऋषभ पंत भी हैं। राहुल त्रिपाठी को पांचवें नंबर के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है।
आपको बता दें कि केएल राहुल ने इस आईपीएल सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा के साथ उनको ही ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।