एम एस धोनी का कोई फेयरवेल मैच नहीं होगा - राजीव शुक्ला

Nitesh
एम एस धोनी
एम एस धोनी

एम एस धोनी के संन्यास के बाद से ही लगातार उनके फेयरवेल मैच की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई लोगों का मानना है कि एम एस धोनी जिस स्तर के खिलाड़ी थे उसे देखते हुए उनके लिए एक फेयरवेल मैच होना चाहिए। झारंखड के सीएम हेमंत सोरेन ने बीसीसीआई से धोनी के लिए रांची में फेयरवेल मैच की मांग की थी। अब इस मामले पर एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि धोनी के लिए कोई फेयरवेल मैच नहीं होगा। एएनआई से खास बातचीत में राजीव शुक्ला ने कहा कि एम एस धोनी ने बीसीसीआई से कभी किसी फेयरवेल मैच के लिए नहीं कहा। जब उन्होंने खुद कुछ इस बारे में नहीं कहा है तो फिर किसी ऐसे मैच के आयोजन का सवाल ही नहीं उठता है।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी और सुरेश रैना का चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप से खास वीडियो आया सामने

आपको बता दें कि एम एस धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। शनिवार 15 अगस्त को उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। इसके साथ ही धोनी के 16 साल लंबे इंटनरेशनल करियर का समापन हो गया। एम एस धोनी ने 2004 में अपना डेब्यू किया था और 2020 में संन्यास लिया।

दिनेश कार्तिक ने की थी एम एस धोनी के 7 नंबर जर्सी को रिटायर करने की मांग

वहीं इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एम एस धोनी के 7 नंबर जर्सी को रिटायर करने की मांग की थी।

एम एस धोनी के संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक ने एक ट्वीट किया और इस ट्वीट में उन्होंने अपनी ये इच्छा जाहिर की। कार्तिक ने अपने ट्वीट में कहा, वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबले के बाद हमने ये आखिरी तस्वीर ली थी। धोनी के इस सफर से कई यादें जुड़ी हुई हैं। मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई व्हाइट बॉल क्रिकेट में 7 नंबर जर्सी को रिटायर कर देगी। जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि वहां पर भी हमें आप काफी सारे सरप्राइज देने वाले हैं।'

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी और युवराज सिंह ने वनडे में रन चेज का कॉन्सेप्ट ही बदल दिया - अजित अगरकर

Quick Links

Edited by Nitesh