पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में अपनी टीम के भारत आकर खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम को बेधड़क होकर भारत जाना चाहिए क्योंकि वहां पर सिक्योरिटी का कोई मसला नहीं है। आकिब जावेद के मुताबिक भारत के लोग पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को काफी पसंद करते हैं और वहां पर उनका काफी स्वागत किया जाएगा।
दरअसल भारत ने जब एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, तब पाकिस्तान ने भी वर्ल्ड कप के लिए भारत आने में आनाकानी की थी। पाकिस्तान ने पहले धमकी दी थी कि वो वर्ल्ड कप का बायकॉट करेंगे। हालांकि अब पाकिस्तानी सरकार ने अपनी टीम को भारत में आकर खेलने की इजाजत दे दी है।
भारत के लोग पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को काफी पसंद करते हैं - आकिब जावेद
पाकिस्तानी पत्रकार ने आकिब जावेद से सवाल किया कि भारत में टीम को सिक्योरिटी का मसला है तो इस पर उन्होंने साफ इंकार कर दिया। पाक टीवी के मुताबिक आकिब जावेद ने कहा,
सिक्योरिटी का कोई मसला नहीं है। इंडिया में ऐसी कोई बात ही नहीं है। अगर वहां पर जाएं तो वहां के जो आम लोग हैं वो क्रिकेट से और पाकिस्तानी प्लेयर्स से काफी ज्यादा मोहब्बत करते हैं। जब इंडिया की टीम पाकिस्तान आती है तो यहां के लोग उनका खुले दिल से स्वागत करते हैं। ठीक वैसा ही भारत में भी है। दोनों देशों के बीच क्रिकेट जो बंद है उसमें क्रिकेटर्स या क्रिकेट बोर्ड का कोई रोल नहीं है। ये खबर मेरी समझ से बाहर है कि भारत में सिक्योरिटी का कोई मसला है।
आपको बता दें कि कप्तान बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करेगी और यहां पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।