पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के गेंदबाजी कोच शॉन टैट (Shaun Tait) ने टीम को इंग्लैंड के खिलाफ छठे टी20 मुकाबले में मिली हार को लेकर एक ऐसी प्रतिक्रिया दी, जिसकी चर्चा इस वक्त पूरे पाकिस्तान में हो रही है। पाकिस्तान की हार के बाद शॉन टैट प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान कुछ ऐसा कहा जिसको लेकर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है।
दरअसल इंग्लैंड ने लाहौर में खेले गए छठे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के बेहतरीन 87 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 14.3 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने 3.5 ओवर में ही 55 रन बनाकर मैच को अपनी पकड़ में कर लिया। फिल साल्ट ने सिर्फ 41 गेंद पर 88 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान का हर एक गेंदबाज काफी महंगा साबित हुआ। शहनवाज दहानी ने दो ओवरों में 33 रन दे दिए और मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 43 रन दिए। सात मैचों की सीरीज अब 3-3 से बराबर हो गई है।
शॉन टैट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बयान से मचाई खलबली
पाकिस्तान की इस करारी हार के बाद कप्तान बाबर आजम या कोई और खिलाड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं आया। बल्कि टीम के गेंदबाजी कोच शॉन टैट को भेज दिया गया। जब टैट से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
जब हम बुरी तरह से पिट गए तो उन्होंने मुझे भेज दिया।
इससे पहले कप्तान बाबर आजम ने टीम को मिली हार के लिए ओस को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि ओस की वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल हो गया था और बल्लेबाजी काफी आसान हो गई है।