भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वन-डे लखनऊ में कराने पर संशय : रिपोर्ट्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अक्टूबर में होने वाली सीमित ओवर सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कार्यक्रम घोषित कर दिया। पांच वन-डे और तीन टी20 मैचों की इस सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मुकाबला लखनऊ में होना है। यूपी क्रिकेट संघ को आयोजन की जिम्मेदारी मिली है लेकिन इस मैच पर अभी संशय बरक़रार है। लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम पर अभी भी काम चल रहा है और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आईसीसी के नियम इसको लेकर कुछ अलग होते हैं।

पहले मुकाबला कानपुर में होना माना जा रहा था लेकिन बाद में इसे लखनऊ में कराने का फैसला किया गया। सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई के सामने यह एक समस्या पैदा हो सकती है। हालाँकि फिलहाल इस मैदान पर दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले चल रहे हैं लेकिन वन-डे अन्तर्राष्ट्रीय मैच कराने के लिए कंस्ट्रक्शन पूरा होना चाहिए।

इस मैदान के निरीक्षण के लिए आईसीसी के प्रतिनिधि मंडल ने भी वहां का दौरा किया था। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ इसके अध्यक्ष थे। हालाँकि इस निरीक्षण की रिपोर्ट अभी तक बोर्ड को नहीं मिल पाई है लेकिन आईसीसी के तय मानकों के अनुसार स्टेडियम नहीं होगा, तो मैच कराने का फैसला बीसीसीआई को बदलना भी पड़ सकता है। स्टेडियम बदलने की दशा में यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को मिल सकता है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 अक्टूबर को मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 25 अक्टूबर को पुणे में होगा। तीसरा वन-डे कराने में अभी 40 दिनों का वक्त है ऐसे में देखना यह है कि क्या मैदान पूरी तरह तैयार हो पाता है अथवा नहीं। इससे पहले टी20 सीरीज के लिए भी तीसरा मैच कटक से तिरुवंतपुरम शिफ्ट कर दिया गया था।

गौरतलब है कि कीवी टीम के भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को यहाँ सीमित ओवर सीरीज खेलनी है। इसके लिए कंगारू टीम भारत पहुँच भी चुकी है।