भारतीय टीम को ये हार काफी चुभने वाली है, पूर्व क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा
भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा

साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 से हार के बाद हर कोई हैरान है। हर किसी का मानना है कि भारत को ये सीरीज अपने नाम करनी चाहिए थी। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय टीम को ये हार लंबे समय तक चुभने वाली है क्योंकि वो दक्षिण अफ्रीका से कहीं ज्यादा बेहतर टीम थे।

भारतीय टीम ने सेंचूरियन टेस्ट मैच जीतकर शानदार तरीके से दौरे की शुरूआत की थी लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए अगले दोनों ही मुकाबले जीत लिए और श्रृखंला अपने नाम कर ली।

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से बेहतर थी - आकाश चोपड़ा

इस बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,

अगर आप दोनों ही टीमों की तुलना करें तो भारत कहीं ज्यादा बेहतर टीम थी। आपने सारे टॉस जीते लेकिन चौथी पारी में 200 से ज्यादा रन काफी आसानी के साथ चेज करवा दिए। इसका मतलब ये हुआ कि ये हार काफी लंबे समय तक चुभने वाली है। हमने सेंचूरियन में पहला टेस्ट मुकाबला जीता लेकिन उसके बाद वॉन्डरर्स और केपटाउन में हार का सामना करना पड़ा। 2018 में मिली हार से दुख जरूर हुआ था लेकिन उस वक्त दोनों ही टीमें बराबरी की थीं। वहां पर हम बल्लेबाजी की वजह से हारे थे।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन 3 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया और इसके साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली।

Quick Links