पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये टी20 वर्ल्ड कप सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली के लिए हो रहा है, क्योंकि उन्हें यहां पर काफी सारे रन बनाने हैं।
दरअसल विराट कोहली के फॉर्म पर काफी समय से सवाल उठ रहे थे। हालांकि उन्होंने इस साल हुए एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद इस वर्ल्ड कप में वो अपने पुराने रंग में दिखाई दिए हैं और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 25 मैचों में 1065 रन बनाकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विराट कोहली ने 44 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। अब शोएब अख्तर ने विराट कोहली की काफी तारीफ की है।
ये विराट कोहली का वर्ल्ड कप है - शोएब अख्तर
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा 'ये टी20 वर्ल्ड कप केवल विराट कोहली के लिए है। इस मैच में भी उन्होंने 64 रन बनाए और भारत ने 184 रन बना दिए। अगर अल्लाह चाहेगा तो फिर वही होगा। वो तीन सालों तक फॉर्म में नहीं थे और अब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ये वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए ही कराया गया है। अब मुझे इस बात पर पूरा यकीन हो गया है। मुझे ये भी यकीन हो गया है कि जिस तरह के फॉर्म में वो हैं आने वाले समय में वो और भी रन बनाएंगे। मेरे हिसाब से भारत ने इस मुकाबले में काफी शानदार खेल दिखाया और वो जीत के हकदार थे।'