भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के बाद से कई तरह के बयान देखने को मिले हैं। भारतीय टीम ने वहां अभ्यास भी शुरू कर दिया है। रोहन गावस्कर ने भारतीय टीम के बजाय इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम को फेवरेट बताया है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम को रोहन गावस्कर ने मजबूत माना है।
एक अंग्रेजी अख़बार को दिए इंटरव्यू में रोहन गावस्कर ने कहा कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के आने से ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत हुई है। पिछली बार हम फेवरेट के तौर पर गए थे और नतीजों से भी किसी को हैरानी नहीं हुई होगी। इस बार वॉर्नर और स्मिथ की वापसी से यह टीम एकदम अलग ही नजर आ रही है। फेवरेट इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम है।
भारतीय टीम चार टेस्ट खेलेगी
रोहन गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट बताया है इसके पीछे विराट कोहली का नहीं होना भी एक बड़ा कारण है। पिछली बार भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया गई थी तब स्मिथ और वॉर्नर बॉल टैम्परिंग विवाद के कारण बैन झेल रहे थे। भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज में पहले मैच के बाद विराट कोहली इस बार उपलब्ध नहीं होंगे। कोहली के जाने से टीम पर पूरी तरह से असर पड़ेगा और ऑस्ट्रेलिया के लिए मामला आसान हो जाएगा। इस चीज को भी गावस्कर ने शायद ध्यान में रखा होगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को सबसे पहले एकदिवसीय सीरीज से शुरुआत करनी है। इसके बाद टी20 सीरीज खेली जानी है। अंत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसे काफी अहम मान सकते हैं। दोनों देशों के खिलाड़ी अब प्रैक्टिस में भी जुट गए हैं। देखना होगा कि इस बार भारतीय टीम का खेल स्मिथ और वॉर्नर की उपस्थिति में भारतीय टीम का खेल किस तरह का रहता है।