युवराज सिंह के टेस्ट करियर की 3 यादगार पारियां 

युवराज सिंह

# 112 बनाम पाकिस्तान, लाहौर टेस्ट

लाहौर में युवराज का पहला टेस्ट शतक
लाहौर में युवराज का पहला टेस्ट शतक

भारत और पाकिस्तान के बीच यह टेस्ट मैच साल 2004 में लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस टेस्ट मैच में युवराज सिंह ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया था। युवराज सिंह ने लाहौर टेस्ट की पहली पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 112 रन बनाए थे।

युवराज सिंह ने अपनी शतकीय पारी के दौरान सिर्फ 129 गेंदों का सामना किया था और पारी में कुल 15 चौके और दो छक्के भी लगाए थे। युवराज सिंह के करियर का यह तीसरा ही टेस्ट मैच था। पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में युवराज ने 12 रन बनाए थे।

युवराज सिंह ने लाजवाब शतक तो जरुर बनाया था लेकिन टीम इंडिया यह टेस्ट मैच 9 विकेट के बड़े अंतर से हार गयी थी। अपने संन्यास के समय युवराज सिंह ने अपनी पारी को याद किया और अपने करियर का सबसे शानदार लम्हा भी बताया।

Quick Links