# 169 बनाम पाकिस्तान, बैंगलोर टेस्ट
युवराज सिंह की यह पारी भी पाकिस्तान के खिलाफ ही आई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच यह टेस्ट मैच साल 2007 में बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। उस समय पाकिस्तान भारत के दौरे पर आई हुई थी और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का यह अंतिम टेस्ट मैच था।
इस मैच में युवराज सिंह ने अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी और 169 रन बनाए थे। युवराज सिंह ने 169 रन बनाने के लिए मात्र 203 गेंदों का सामना किया था और अपनी पारी में 28 चौके और एक छक्का भी लगाया था। युवराज सिंह ने इस टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (239) के साथ पांचवें विकेट के लिए 300 रन भी जोड़े थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और युवराज सिंह की यह पारी यादगार बन गयी थी। आप को बता दें कि युवराज ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ तीन शतक लगाए और यह तीनों शतक पाकिस्तान के खिलाफ ही आये।