3 बड़े बदलाव जो जल्द ही टीम इंडिया में होने वाले हैं, जानें किसकी लगेगी लॉटरी और किसका कटेगा पत्ता

vishal
USA v India - ICC Men
USA v India - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Indian Cricket Team 3 Big Changes In Future: भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे से टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर अपने कार्यकाल की भी शुरुआत करने वाले है। गौतम गंभीर के टीम इंडिया का नया हेड बनने के बाद ही भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले। जैसे हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाना।

इसके अलावा शुभमन गिल को वनडे और टी20 दोनों टीमों का उपकप्तान बनाना। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ जैसे शानदार बल्लेबाज को छोड़कर रियान पराग को पहली बार वनडे टीम में चुनना। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में ये कुछ बदलाव अभी तक किए हैं। इसके बाद अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि जल्द ही टीम इंडिया में 3 और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कौनसे हैं वे 3 बड़े बदलाव जो टीम इंडिया में देखने को मिल सकते हैं आइए जानते हैं।

1. अर्शदीप सिंह की टेस्ट टीम में एंट्री से किसकी होगी छुट्टी

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को फैंस आने वाले समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए देख सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही अर्शदीप को दिलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए कह सकती है। 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रहा है। अगर दिलीप ट्रॉफी में अर्शदीप का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उनको जल्द ही टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो मोहम्मद सिराज की टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है।

2. रियान पराग-हर्षित राणा के आने से किसका कटेगा पत्ता

तिलक वर्मा के चोटिल होने के चलते एक बार फिर से रियान पराग को श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज में मौका मिला है। इससे पहले रियान को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इस सीरीज में उन्होंने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। अब वाइट बॉल क्रिकेट में रियान को आगे और ज्यादा मौके मिल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बल्ले और गेंद दोनों से पराग अच्छा खेल दिखा सकते हैं और वाइट बॉल क्रिकेट में एक अच्छा विकल्प टीम इंडिया के लिए साबित हो सकते हैं।

इसके अलावा हर्षित राणा जिनको श्रीलंका दौरे के लिए पहली बार टी20 टीम में जगह मिली है। इस सीरीज में अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उनको भी आगे काफी चांस मिलने वाले हैं। रियान पराग और हर्षित राणा के टी20 टीम में आ जाने के बाद मोहम्मद सिराज और ऋतुराज गायकवाड़ का टी20 टीम से पत्ता कट सकता है।

3. खलील अहमद को वाइट बॉल क्रिकेट में आजमाना

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए खलील ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी खलील को टीम में मौका मिला था और इस सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करके खुद को साबित भी किया था। ऐसे में अब आने वाले समय में खलील को कोच गौतम गंभीर वनडे टीम के लिए तैयार कर सकते हैं। क्योंकि मोहम्मद शमी इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हैं ऐसे में उनकी वापसी के संकेत सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में लगाए जा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now