3 Cricketers First Marriage Failed: क्रिकेट जगत की प्रेम कहानियां सुर्खियां बटोरती रहती हैं, सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स के अफेयर्स सुर्खियों में रहते हैं। वहीं क्रिकेटर न सिर्फ अपने खेल बल्कि निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। क्रिकेटर्स की वाइफ और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड्स को भी सोशल मीडिया पर बखूबी स्टॉक किया जाता है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह के रुमर्स आते रहते हैं। वहीं आज इस आर्टिकल में आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें शादी करने के बाद भी प्यार नसीब नहीं हुआ, दूसरी शादी करके उन्हें अपना सच्चा प्यार मिला।
तीन ऐसे क्रिकेटर जिन्हें शादी के बाद भी नसीब नहीं हुआ प्यार
3.दिनेश कार्तिक
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का आता है। क्योंकि दिनेश कार्तिक को उनकी पहली वाइफ ने धोखा दिया ही बल्कि इसके साथ उनके जिगरी दोस्त मुरली विजय से भी उन्हें धोखा मिला। दरअसल दिनेश कार्तिक ने 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी, लेकिन इन दोनों की शादी सिर्फ 5 साल चल पाई। शादी के कुछ साल बाद दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी निकिता वंजारा को टीम इंडिया के बल्लेबाज मुरली विजय से प्यार हो गया था। जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने निकिता बंजारा को तलाक दे दिया था। उन्होंने मशहूर भारतीय स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से 2015 में शादी रचाई थी। दोबारा शादी करने के बाद दिनेश कार्तिक को अपना सच्चा प्यार मिला।
2. ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली को भी उनकी पत्नी ने धोखा दे दिया था। ब्रेट ली की पत्नी ने उन्हें धोखा देने के बाद शादी एक रग्बी खिलाड़ी से की थी। ब्रेट ली की पत्नी का मानना था कि ब्रेट ली अपने खेल में ज्यादा व्यस्त होने के कारण अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं। एलिजाबेथ से अलग होने के बाद ब्रेट ली ने 2014 में लाना एंडरसन से दूसरी शादी कर ली थी। वह दोनों आज भी खुश और एकसाथ हैं।
1. जवागल श्रीनाथ
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने भी दो शादियां की हैं। उन्होंने साल 1999 में ज्योत्सना से पहली शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद उन्हें पत्रकार माधवी पतरावली से प्यार हो गया और उन्होंने ज्योत्सना को छोड़ दिया था। ज्योत्सना को छोड़ने के बाद उन्होंने साल 2008 में माधवी से शादी कर ली थी।