#1 क्रिस गेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
39 वर्षीय क्रिस गेल बिना किसी शक के टी-20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इन दिनों वह इंटरनेशनल क्रिकेट नही खेल रहे हैं लेकिन दुनियाभर के टी-20 लीग्स में वह लगातार हिस्सा लेते रहते हैं। आईपीएल में गेल ने कोलकाता नाइटराइडर्स (2008-2010), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2011-2017) और किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे है।
पिछले सीजन से ही गेल पंजाब का हिस्सा बने हुए हैं और अब तक वह दो बार आईपीएल में ऑरेंज कैप हासिल कर चुके हैं। पिछले साल गेल ने 11 मैच में 40.88 की औसत और 146 की स्ट्राइक रेट के साथ 368 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। गेल ने अपने पूरे आईपीएल करियर में 150 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 3994 रन बनाए हैं। इस साल वह केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता