Most runs in pink ball test for India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सीरीज का ये दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिंक बॉल से होने वाले इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर खास नजरें होंगी। क्योंकि यहां पर भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं होगी।
एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया का डे-नाइट टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड की बात करें तो भारत के कुछ बल्लेबाजों का काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारत के वो 3 बल्लेबाज जिनके नाम पिंक बॉल टेस्ट मैच में दर्ज हैं सबसे ज्यादा रन:-
3. श्रेयस अय्यर- 155 रन
टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का इन दिनों घरेलू क्रिकेट में जलवा है। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद अब अय्यर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी रन बना रहे हैं। श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। लेकिन डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले उनका एक रिकॉर्ड चर्चा में है, क्योंकि वो भारत के लिए पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। अय्यर ने अब तक सिर्फ 1 डे-नाइट टेस्ट खेला है, जिसमें 77.50 की औसत से 155 रन बनाए हैं।
2. रोहित शर्मा- 173 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा लौट आए हैं। हिटमैन अब एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा भारत के लिए पिंक बॉल टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 3 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 43.25 की औसत से 173 रन बनाए हैं।
1. विराट कोहली- 277 रन
भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक के साथ फॉर्म में वापसी कर ली है। इस दिग्गज बल्लेबाज का बल्ला पिछले काफी लंबे समय से खामोश था, लेकिन पहले टेस्ट मैच में उनके शतक ने उम्मीदें जगा दी हैं। भारतीय टीम के लिए पिंक बॉल टेस्ट मैचों में अब तक विराट कोहली का जलवा रहा है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने डे-नाइट टेस्ट मैचों में 4 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 46.60 की बेहतरीन औसत के साथ 277 रन बनाए हैं। वो भारत के लिए डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।