तलाकशुदा महिलाओं को दिल दे बैठे ये तीन भारतीय क्रिकेटर; एक की पत्नी उम्र में दस साल बड़ी

Indian Players
तलाकशुदा महिलाओं को दिल दे बैठे ये तीन भारतीय क्रिकेटर (photo credit) shikhar dhawan,anil.kumble, icc instagram account

Three Indian cricketer married to divorced women: प्यार कभी भी किसी से भी हो जाता है। प्यार नें ना ही उम्र दिखती है और ना ही जाति धर्म। कहते हैं ना कि प्यार में सब कुछ जायज होता है। इस कहावत को भारतीय खिलाड़ियों ने सच करके भी दिखाया। क्रिकेट जगत के तीन भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी लोकप्रियता और शोहरत को किनारे कर तलाकशुदा महिलाओं से शादी रचाई। आज यही जोड़ियां लोगों को प्रेरित कर रही हैं।

ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारें में बताएंगे जिन्होंने तलाकशुदा महिला से शादी की। परिवार और समाज की आलोचनाएं झेलने के बाद भी इन दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने रिश्ते को नाम दिया।

अनिल कुंबले और चेतना की जोड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने साल 1999 में चेतना से शादी की थी। चेतना पहले से तलाकशुदा थी। इतना ही नहीं उस वक्त एक बेटी की मां भी बन चुकी थी। फिर भी अनिल कुंबले ने चेतना से शादी की और खुशी- खुशी जीवनयापन कर रहे हैं। कुंबले अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं।

शिखर धवन से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से की शादी

टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से साल 2012 में शादी की थी। आयशा पहले से तलाकशुदा थी। और पहले पति से उनकी दो बेटियां भी हैं। आयशा मुखर्जी शिखर धवन से 10 साल बड़ी है। टीम इंडिया में ‘गब्बर’ के नाम से बल्लेबाज शिखर धवन मशहूर हैं। दोनों का एक बेटा भी है। फिलहाल आयशा और शिखर एक दूसरे से अलग रह रहे हैं।

शिखर ने तलाक के लिए दी गई अपनी याचिका में बताया था कि वह आयशा के कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए हैं। इतना ही नहीं आयशा धवन को अपने इकलौते बेटे से मिलने भी नहीं देती थी। आयशा और ज़ोरावर दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं। शादी के बाद आयशा बेटे को ऑस्ट्रेलिया लेकर चली गई थी।

मोहम्मद शमी और हसीन जहां

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से साल 2014 में शादी की थी। हसीन जहां तलाकशुदा और एक बेटी की मां भी हैं। हालांकि यह शादी काफी दिन टिक नहीं पाई। फिलहाल हसीन जहां और शमी अलग- अलग रह रहे है। मगर उनका आधिकारिकतौर पर तलाक नहीं हुआ है। दोनों के एक बेटी भी है। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर मार-पीट जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications