3 Indian Origin Cricketers Selected in Australia Under-19 Women Team: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली महिला अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के लिए अपने स्क्वाड की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका-न्यूजीलैंड महिला अंडर-19 टीमों के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज टी20 और 50 ओवर वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी। ऐसे में टी20 सीरीज का आयोजन 19 सितंबर और 50 ओवर वनडे सीरीज का आयोजन 30 सितंबर से किया जाएगा। इस दौरान घोषित ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 महिला टीम पर नजर डालें तो साफ तौर पर नजर आता है कि किस तरह से वैश्विक क्रिकेट जगत में भारत का जलवा कायम है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने महिला अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज को लेकर अपने जिस 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की है, उसमें तीन भारतीय मूल की खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इस खिलाड़ियों का नाम रिब्या स्यान, समारा डुलविन और हसरत गिल है। इस दौरान त्रिकणीय सीरीज में यह युवा अंडर-19 महिला टीम कुल 4 टी20 और 2 वनडे मुकाबले खेलेगी। इसी के साथ टीम को प्रशिक्षण देने का लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर क्रिस्टन बीम्स को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है।
इस दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी अपने बयान में कहा कि-
रिब्या स्यान, समारा डुल्विन और हसरत गिल का टीम में शामिल होना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में बढ़ती विविधता और भारतीय क्रिकेट विरासत के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।
महिला अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के लिए जारी Australia स्क्वाड
टी20 टीम: बोनी बेरी, काओइमे ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लुसी फिन, हसरत गिल, लुसी हैमिल्टन, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैकॉन, रिब्या स्यान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थली, हेले ज़ौच।
50 ओवर वनडे टीम: बोनी बेरी, काओइमे ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लुसी फिन, हसरत गिल, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैककॉन, जूलियट मॉर्टन (एनएसडब्ल्यू) रिब्या सियान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थली, हेले ज़ौच।
टी20 अंडर-19 महिला त्रिकोणीय सीरीज शेड्यूल
- 19 सितंबर - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
- 20 सितंबर - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका
- 22 सितंबर - ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
- 24 सितंबर - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
- 25 सितंबर - ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
- 26 सितंबर - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका
50 ओवर महिला अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज़ शेड्यूल
- 30 सितंबर - ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
- 1 अक्टूबर - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका
- 2 अक्टूबर - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड