पिछले कुछ सालों में आईपीएल के द्वारा कई युवा खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाई है। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
चयनकर्ता भी इन युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित है। कई युवा खिलाड़ियों ने तो वनडे में अपनी जगह भी बना ली है और भविष्य में वे टीम इंडिया के लिए नियमित रूप से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इन युवा खिलाड़ियों की टीम में आने से कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी गई है। भारत के पास इस समय वनडे क्रिकेट में कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जिनमें से श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शुभमन गिल सभी के बीच अपने प्रदर्शन से चर्चा का विषय बने हुए हैं।
इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदशन करके चयनकर्ताओं का धयान अपनी ओर खींचा है। इन खिलाड़ियों के आने से भारतीय टीम में कई बड़े खिलाड़ियों के लिए दोबारा जगह बना पाना लगभग असंभव सा हो गया है। आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो शायद ही अब कभी दोबारा भारत की वनडे टीम में शामिल किये जायें:
#1 अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे को मौजूदा दौर के सबसे सक्षम तकनीकी बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। रहाणे कुछ साल पहले भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट नियमित रूप से खेलते थे लेकिन अब वह भारतीय वनडे टीम का हिस्सा नहीं है।
यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रहाणे को अब एक टेस्ट प्रारूप का बल्लेबाज माना जाता है और वह केवल अब टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने भारत के लिए 90 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3567 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं।
चयनकर्ताओं ने कुछ युवा खिलाड़ियों को मध्यक्रम में मौका देकर यह संकेत दे दिया है कि शायद अब रहाणे के लिए मध्यक्रम में कोई जगह नहीं है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 सुरेश रैना
सुरेश रैना एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम में प्रमुख बल्लेबाज थे और उन्होंने युवराज सिंह की गैरमौजूदगी में महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर भारत को कई अहम मैचों में जीत दिलवाई। सुरेश रैना ने भारत के लिए 200 से भी ज्यादा वनडे मैचों में हिस्सा लिया है।
उन्होंने भारत के लिए 236 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5615 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। पिछले कुछ सालों से सुरेश रैना फॉर्म में नहीं नजर आ रहे हैं, इसी वजह से उनको भारतीय टीम में अपनी जगह भी गंवानी पड़ी।
आईपीएल में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाले सुरेश रैना इस साल आईपीएल में भी अपनी छाप नहीं छोड़ सके और उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे।
चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताना शुरू कर दिया है। जिसको देखते हुए रैना को दोबारा वनडे टीम में जगह मिले, ऐसा शायद ही हो।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#3 दिनेश कार्तिक
भारत की क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म माना जा रहा है। चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक को विश्व कप की टीम में शामिल करके उन पर भरोसा जताया था लेकिन दिनेश कार्तिक ने विश्व कप में बहुत ही साधारण प्रदर्शन किया।
इसके बाद चयनकर्ताओं ने उनकी टीम से छुट्टी कर दी। वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने वनडे टीम से दिनेश कार्तिक को बाहर कर उनकी जगह मनीष पांडे को शामिल कर लिया है।
महेंद्र सिंह धोनी के बाद चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को तैयार करना शुरू कर दिया है और दिनेश कार्तिक के लिए भारतीय टीम में दोबारा जगह बना पाना लगभग असंभव है।
दिनेश कार्तिक को पिछले 2 सालों में काफी मौके मिले लेकिन वह उन मौकों पर खरे नहीं उतर सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके पास एक बहुत बड़ा मौका था लेकिन उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया और यह शायद उनके वनडे करियर की आखिरी पारी भी हो सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।