विश्व कप 2019 में भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल तक ही था। भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार कर बाहर हो गई थी। अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच 8 अगस्त से 14 अगस्त के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए आज चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी है।
टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है, वहीं श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे की वनडे टीम में वापसी हुई है।
यह भी पढ़े: भारतीय टीम के अगले कोच के लिए तीन संभावित उम्मीदवार
आइए नजर डालते हैं भारत की संभावित प्लेइंग XI पर जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में उतर सकती है:
# ओपनर्स: रोहित शर्मा और शिखर धवन
रोहित शर्मा के लिए विश्व कप 2019 शानदार रहा। टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। रोहित ने विश्व कप में 648 रन बनाये। रोहित ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 5 शतक लगाए। रोहित सेमीफाइनल की हार को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ एक नए सिरे से शुरुआत करना चाहेंगे।
शिखर धवन के लिए विश्व कप की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। हालांकि उन्होंने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। इसी मैच के दौरान उनको चोट लग गयी थी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। शिखर अब पूरी तरह से फिट होकर वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाने को बेताब होंगे और चयनकर्ताओं के भरोसे को सही साबित करने की कोशिश करेंगे।
रोहित और धवन की जोड़ी ने वनडे में 103 पारियों में साथ में 4681 रन जोड़े हैं। दोनो का आपसी तालमेल भी कमाल का है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।