#2 रॉबिन सिंह
रॉबिन सिंह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही फॉर्मेट में काफी जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मशहूर थे। कुछ वनडे इंटरनेशनल मैचों में तो रॉबिन ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के जरिए मैच को जीता देने वाली परफॉर्मेंस भी दी हैं। कुछ सालों के लिए रॉबिन सिंह टीम इंडिया का हिस्सा बने रहे लेकिन वो टीम इंडिया के साथ ज्यादा वक्त नहीं टिक सके।
साल 1998 में जिम्वाब्वे के खिलाफ खेले डेब्यू टेस्ट मैच में रॉबिन सिंह का खराब प्रदर्शन उनके पूरे करियर पर काफी भारी पड़ा। इस मैच में रॉबिन सिंह ने सिर्फ 27 रन स्कोर किए और 3.20 की इकोनॉमी रेट के साथ 60 गेंदों में 32 रन लुटा दिए। इस मैच में उन्होंने एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया। इसके बाद उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: 3 प्रतिभाशाली सलामी भारतीय बल्लेबाज जो टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए