#1. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड
एममएस धोनी ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक बनाए हैं जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक है। क्यों किसी ने इससे अधिक स्कोर नहीं किया है? इसका कारण यह है कि सातवें नंबर के बल्लेबाज के पास खेलने के लिए बहुत कम ओवर होते हैं।
जब किसी टीम के ऊपरी और मध्यक्रम बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं तब भी सातवें नंबर के बल्लेबाज को जल्दी बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता है।
धोनी के साथ भी यही हुआ। दोनों शतक के मौकों पर धोनी अपनी टीम को सम्मानजनक स्थिति में ले गए थे। पहले शतक के दौरान, 2007 में एशिया कप में वह 72/5 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए थे और 143.29 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए थे जिसकी बदौलत एशिया इलेवन की टीम 50 ओवरों में 331/8 का स्कोर बनाने में सफल हुई थी।
उन्होंने दूसरा शतक 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था, जब भारतीय टीम गहरी मुसीबत में थी। वह 29/5 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए। वह अंत तक नाबाद रहे और 125 गेंदों में 113 रन बनाकर टीम का स्कोर 50 ओवर में 227/6 तक पहुँचाया।