महेंद्र सिंह धोनी के 3 रिकॉर्ड्स जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी इस खेल को खेलने वाले महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। एक कप्तान के रूप में, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती हैं, ऐसा कोई अन्य कप्तान क्रिकेट के इतिहास में हासिल नहीं कर सका है। एक बल्लेबाज के रूप में, धोनी को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे महान फिनिशर में से एक माना जाता है।

वर्तमान में एमएस धोनी भारतीय विश्व कप टीम के हिस्सा हैं। वे सेमीफाइनल में मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। हम उनके तीन रिकॉर्ड पर एक नज़र डालेंगे, जिसकी शायद आपको जानकारी न हो।

#3. एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज जिसने टेस्ट मैच के एक ही दिन में दोहरा शतक जड़ा हो

धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक जड़ा है
धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक जड़ा है

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच था और भारत घरेलू टेस्ट में बढ़त लेना चाहता था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 380 रन का स्कोर बनाया था। जब 196 रन पर भारत का चौथा विकेट गिरा, तब धोनी बल्लेबाजी करने उतरे। चेन्नई की विकेट पर नाथन लियोन खतरनाक दिख रहे थे। एक अच्छी बढ़त हासिल करने के लिए धोनी से एक बड़े पारी की जरुरत थी।

उन्होंने टेस्ट मैच के दूसरे दिन 206 रन बनाए जो टेस्ट मैच के एक दिन में किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन है।

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने दस नंबर पर उतरे भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर 140 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 500 के पर पहुँचाया और अंत में भारत ने यह मैच जीता।

#2. 50 से अधिक की औसत के साथ 10,000 एकदिवसीय रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी

धोनी के नाम अब तक कुल 10 एकदिवसीय शतक हैं
धोनी के नाम अब तक कुल 10 एकदिवसीय शतक हैं

जुलाई 2018 में, एमएस धोनी वनडे इंटरनेशनल में 50 से ऊपर की औसत के साथ 10,000 वनडे रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। यह देखते हुए कि उनके करियर के एक बड़े हिस्से में धोनी ने निचले मध्य क्रम में बल्लेबाजी की है, यह एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने 320वें मैच में यह मुकाम हासिल किया। विराट कोहली ने भी उसी साल वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

धोनी ने 50.58 के औसत और 87.67 के स्ट्राइक रेट से 10723 रन बनाए हैं। 296 पारियों के करियर में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए इतनी अविश्वसनीय आंकड़े धोनी को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के सर्वकालिक महान विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में पेश करता है।

#1. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड

महेन्द्र सिंह धोनी
महेन्द्र सिंह धोनी

एममएस धोनी ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक बनाए हैं जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक है। क्यों किसी ने इससे अधिक स्कोर नहीं किया है? इसका कारण यह है कि सातवें नंबर के बल्लेबाज के पास खेलने के लिए बहुत कम ओवर होते हैं।

जब किसी टीम के ऊपरी और मध्यक्रम बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं तब भी सातवें नंबर के बल्लेबाज को जल्दी बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता है।

धोनी के साथ भी यही हुआ। दोनों शतक के मौकों पर धोनी अपनी टीम को सम्मानजनक स्थिति में ले गए थे। पहले शतक के दौरान, 2007 में एशिया कप में वह 72/5 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए थे और 143.29 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए थे जिसकी बदौलत एशिया इलेवन की टीम 50 ओवरों में 331/8 का स्कोर बनाने में सफल हुई थी।

उन्होंने दूसरा शतक 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था, जब भारतीय टीम गहरी मुसीबत में थी। वह 29/5 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए। वह अंत तक नाबाद रहे और 125 गेंदों में 113 रन बनाकर टीम का स्कोर 50 ओवर में 227/6 तक पहुँचाया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता