जिमी नीशम
जिमी नीशम का वर्तमान फॉर्म शानदार है। उन्होंने विश्व कप में भी न्यूजीलैंड के लिए बल्ले व गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। सीपीएल 2019 में भी उन्होंने शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया था। जिस तरह का उनका फॉर्म चल रहा है, उसे देखते हुए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर उन पर जरुर होगी।
अपनी ऑलराउंड क्षमता के लिए उन्हें नीलामी से एक मोटी रकम मिल सकती है और यह भी हो सकता है कि वह आईपीएल 2020 की नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाए।
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क पिछले 3 आईपीएल सीजन से नहीं खेल पाए हैं। हालांकि आईपीएल 2020 में वह जरूर खेलना चाहेंगे। वह टी20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है। उनकी क़ाबलियत से हर कोई अच्छी तरह से वाखिफ है। वह 150 किमी की रफ़्तार से गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं।
मिचेल स्टार्क का आईपीएल रिकॉर्ड भी अच्छा है। उन्होंने आईपीएल के 27 मैचों में 7.16 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से कुल 34 विकेट लिए हुए हैं। अगर वह आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे, तो यह हैरान करने वाली बात नहीं होगी।