तीन खिलाड़ी जो महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद उनकी जगह ले सकते हैं

एमएस धोनी और ऋषभ पंत
एमएस धोनी और ऋषभ पंत

#2 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

इशान किशन और ऋषभ पंत दोनों एक ही भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। ऋषभ पंत एमएस धोनी की जगह लेने के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। ऋषभ पंत एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और अपने दिन पर वो किसी भी मैच को अकेले जिता सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में भी कुछ शानदार पारियां खेली है और भारतीय क्रिकेट में अगले बड़े खिलाड़ी के रूप में उभर सकते हैं।

ऋषभ पंत ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी 49 से ज्यादा की औसत से रन बनाकर लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने भारत के लिए 9 वनडे मैच खेले हैं।

भारत की विश्व कप टीम में जब चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को नहीं शामिल किया था तो उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि बाद में उन्हें चोटिल शिखर धवन की जगह टीम में शामिल कर लिया गया था।

क्रिकेट के कुछ जानकार अभी भी उनके विकेटकीपिंग पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वह अभी बहुत युवा हैं और आने वाले समय में जैसे-जैसे आगे खेलेंगे वह अपने विकेट कीपिंग में सुधार कर एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज बन सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता