भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को सबसे शानदार गेम फिनिशर के तौर पर दुनिया भर में जाना जाता है, लेकिन अब 37 साल की उम्र में उनके प्रदर्शन में भी थोड़ा फर्क दिखाई देने लगा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज की टीम में धोनी का नाम नहीं हैं। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने और इस टीम में शामिल होने का एक सुनहरा मौका है। अपने शानदार प्रदर्शन से वो टीम में धोनी के खालीपन को पूरा कर सकते हैं। ऐसे में ये टी20 सीरीज खेल रहे सभी खिलाड़ियो पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो इन दिनों अपने शानदार करियर को लेकर काफी स्पॉटलाइट में हैं और इस सीरीज में वो अपने प्रदर्शन के जरिए टीम में धोनी की गैरमौजूदगी में उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं। यहां जानिए ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में।
#3 मनीष पांडे
मनीष पांडे को पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज के तौर पर पहचाना जाता है जिन्होंने आईपीएल में शतक जड़ा था। 29 साल की उम्र में मनीष ने खुद को आईपीएल में एक शानदार खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर लिया था। लेकिन नेशनल टीम में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 18 इनिंग्स में उन्होंने महज एक शतक ही लगाया है।
इस बार आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा है। ऐसे में उन्हें खुद को साबित करने की बेहद जरूरत है। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ मनीष के पास ये एक सुनहरा मौका है। अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर और 100 प्रतिशत देकर वो चाहे तो खुद को टी 20 और भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम खिलाड़ी के तौर पर भी सामने ला सकते हैं।
टी20 में भारत के लिए उनका अभी तक का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। 42.9 के औसत के साथ वो चाहे तो वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में धोनी की कमी को पूरा कर सकते हैं।
#2 श्रेयष अय्यर
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके श्रेयष अय्यर पर भी सबकी निगाहें रहने वाली हैं। दिल्ली के लिए खेल चुके श्रेयष अय्यर ने कम उम्र में काफी अच्छी पारियां खेली हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए 37.36 के औसत से 14 मैचों में 411 रन बनाए हैं। श्रेयष की उम्र महज 23 साल है लेकिन आईपीएल में उन्होंने काफी गंभीर पारियां अपने बल्ले से खेली हैं। इसके साथ ही श्रेयष फील्डिंग में भी काफी एक्टिव हैं।
श्रेयष को मिडिल ऑर्डर की बजाय टॉप ऑर्डर में खेलना चाहिए ताकि वो शुरू में टीम के लिए स्कोर बना ले। मिडिल ऑर्डर में उन्हें टेस्ट करना ज्यादा बुरा भी नहीं होगा लेकिन उनके अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए वो टॉप ऑर्डर में खेलें तो टीम के लिए अच्छा साबित होगा।
आईपीएल 2018 में श्रेयष 132.58 के स्टाइक रेट के साथ खेले थे। अगर इस टी20 सीरीज में खेलते हैं तो करियर के इस मुकाम पर उनके पास धोनी की गैरमौजूदगी में खुद को साबित करना का एक बेहद बेहतरीन मौका है।
#1 ऋषभ पंत
उत्तराखंड के 21 साल के क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत को अब तक जब भी मौका मिला है उन्होंने अपने बल्ले से हर गेंदबाज को मुंहतोड़ जवाब दिया है। बावजूद इसके की वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका खराब प्रदर्शन रहा है, टीम में उनकी अहमियत को नकारा नहीं जा सकता।
कई बार उनकी परफॉर्मेंस की धोनी से तुलना भी की जा चुकी है और माना जाता है कि वो टीम को बिल्कुल उसी तरह से संभालने की काबिलियत रखते हैं जैसा धानी संभालते थे। ऋषभ पंत कई बार इस बात को साबित कर चुके हैं कि वो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम का चमकता हुआ सितारा बनकर सामने आएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज से साबित हो जाएगा कि ऋषभ और श्रेयष टीम इंडिया की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने के लिए कितने तैयार हैं। इस सीरीज में इनके प्रदर्शन को देखने के बाद ये भी साफ हो जाएगा कि ये वनडे और टी20 मैचों के लिए टीम में फिक्स प्लेयर बन पाते हैं या नहीं।
लेखक: अर्चित
अनुवादक: हिमांशु कोठारी