वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में धोनी की गैरमौजूदगी में इन 3 खिलाड़ियों को संभालना होगा टीम का मोर्चा

Semi Final 1 - ICC Under 19 World Cup

#2 श्रेयष अय्यर

South Africa v India - 5th Momentum ODI

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके श्रेयष अय्यर पर भी सबकी निगाहें रहने वाली हैं। दिल्ली के लिए खेल चुके श्रेयष अय्यर ने कम उम्र में काफी अच्छी पारियां खेली हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए 37.36 के औसत से 14 मैचों में 411 रन बनाए हैं। श्रेयष की उम्र महज 23 साल है लेकिन आईपीएल में उन्होंने काफी गंभीर पारियां अपने बल्ले से खेली हैं। इसके साथ ही श्रेयष फील्डिंग में भी काफी एक्टिव हैं।

श्रेयष को मिडिल ऑर्डर की बजाय टॉप ऑर्डर में खेलना चाहिए ताकि वो शुरू में टीम के लिए स्कोर बना ले। मिडिल ऑर्डर में उन्हें टेस्ट करना ज्यादा बुरा भी नहीं होगा लेकिन उनके अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए वो टॉप ऑर्डर में खेलें तो टीम के लिए अच्छा साबित होगा।

आईपीएल 2018 में श्रेयष 132.58 के स्टाइक रेट के साथ खेले थे। अगर इस टी20 सीरीज में खेलते हैं तो करियर के इस मुकाम पर उनके पास धोनी की गैरमौजूदगी में खुद को साबित करना का एक बेहद बेहतरीन मौका है।

Quick Links