आईपीएल 2008 के तीन ऐसे रिकॉर्ड जो आज तक नहीं टूटे

nand
ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम

2-इनिंग में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन

हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स
हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स

आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन देने का रिकॉर्ड भी आईपीएल 2008 में ही बना था। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसको कोई भी टीम नही बनाना चाहेगी।

दरअसल, जिस टीम ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब वह टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी है। हम आईपीएल 2009 की विजेता हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स की बात कर रहे हैं।

आईपीएल 2008 का चौथा मुकाबला हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया था। डेक्कन चार्जर्स पहली बल्लेबाजी करते हुए मात्र 110 रन पर आउट हो गई थी। कोलकाता जब इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी, तो डेक्कन चार्जर्स ने 28 रन एक्स्ट्रा दिये थे।

28 एक्स्ट्रा रनों में 15 वाइड, 4 बाई, 8 लेग बाई 1 नो बॉल का रन था। इन एक्स्ट्रा रनों के सहारे केकेआर ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया था।

1-डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी

ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम

आईपीएल के इतिहास का पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और आरसीबी की टीम के बीच खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम उतरी थी।

केकेआर के लिए ब्रेंडन मैकलम ने तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 73 गेंदों पर 158 रन की एक विस्फोटक पारी खेल डाली थी।

ब्रेंडन मैकलम ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे। केकेआर यह मैच 140 रन के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही थी। अपने डेब्यू आईपीएल मैच में कोई भी अन्य बल्लेबाज इतनी बड़ी पारी अब तक नही खेल पाया।

Quick Links