#2 दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ ही ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन जैसे सितारें हैं। साथ ही इस बार तो उन्होंने अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी ट्रेड के माध्यम से अपने साथ जोड़ लिया है । इसके अलावा उनके पास इशांत शर्मा और अमित मिश्रा जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
#3 मुंबई इंडियंस
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे ज्यादा सफलता हासिल की है और 4 बार खिताब को अपने नाम किया है। मुंबई इंडियंस ने पिछली बार भी खिताब को अपने नाम किया था । इनकी कामयाबी में सबसे बड़ा योगदान भारतीय खिलाड़ियों का कहा जा सकता है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा खुद एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, वहीं उनके साथ सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या जैसे जबरदस्त बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा युवा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर मौजूद हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।