#3 बांग्लादेश - 2007 वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में इंडिया का सामना बांग्लादेश से हो रहा था और भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वीरेन्दर सहवाग और रॉबिन उथप्पा पारी के शुरुआत में ही मशरफे मुर्तजा का शिकार बने और भारत 72 रनों पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने पांचवे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। युवराज (47) और गांगुली (66) के आउट होने के बाद भारतीय पारी ढह गई और टीम 191 रनों पर ऑलआउट हो गई।
जवाब में उतरी बांग्लादेश ने कभी भी मैच को अपनी पकड़ से बाहर नहीं जाने दिया और तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन ने अर्धशतक लगाते हुए बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई। अंडरडॉग बांग्लादेश ने सितारों से सजी भारतीय टीम को मात दी और यह उनके लिए यादगार जीत है।
इंडिया: 191 ऑल आउट (49.3 ओवर), बांग्लादेश: 192/5 (48.3 ओवर) (क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007)