वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान का इन्तजार रविवार को बीसीसीआई चयन समिति ने खत्म कर दिया। वन-डे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई। 15 सदस्यीय वन-डे टीम में कई बदलाव देखने को मिले। महेंद्र सिंह धोनी समेत पांच खिलाड़ी वर्ल्ड कप वाली टीम से अलग शामिल किये गए। दिनेश कार्तिक को शामिल नहीं किया जा सका। वहीँ जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया। हार्दिक पांड्या भी वन-डे टीम में नहीं है।
वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेलने के लिए गई भारतीय ए टीम के कुछ खिलाड़ियों को सीनियर टीम में मौका मिला है। श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। इनके अलावा मनीष पांडे भी वापस टीम में शामिल कर लिए गए हैं। खलील अहमद भी वन-डे मैचों के लिए टीम में शामिल किये गए हैं। ये तीनों खिलाड़ी इस समय वेस्टइंडीज ए के विरुद्ध वहीँ खेल रहे है।
टीम इंडिया की 15 सदस्यीय वन-डे टीम में 5 बदलाव होने के बाद भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो दुर्भाग्य से अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए। इन खिलाड़ियों के बारे में इस आर्टिकल में चर्चा की गई है।
शुभमन गिल
इस वर्ष जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ करियर का आगाज करने वाले इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। शुभमन गिल ने अब तक 2 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना जाना दुर्भाग्य कहा जाएगा। बतौर ओपनर खेलने वाले इस खिलाड़ी को कैरेबियाई धरती पर भी आजमाया जा सकता था। भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह के दौरों पर युवा खिलाड़ियों का चयन होना फायदेमंद रहता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
मयंक अग्रवाल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट मैच खेल चुके खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में विजय शंकर के चोटिल होकर बाहर जाने पर टीम में शामिल किया गया था। हालांकि वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और बेंच पर ही बैठना पड़ा। उम्मीद थी कि मयंक को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम में रखा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे टीम से बाहर कर दिए गए। यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि बिना खेले उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
दीपक चाहर
पिछले वर्ष अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में इस तेज गेंदबाज ने अपना वन-डे डेब्यू किया था। यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एकमात्र वन-डे मैच है। इसके बाद उन्हें किसी भी सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। दीपक चाहर फ़िलहाल वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भारत ए की तरफ से खेल रहे हैं। वहां उनका प्रदर्शन ठीक नहीं होने के कारण टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जा सकता। नवदीप सैनी को जगह मिली है लेकिन चाहर को अब और इन्तजार करना पड़ेगा।