भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया को अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा टेस्ट (IND vs AUS) दिल्ली में खेलना है। अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस अहम मुकाबले के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह है और इसी वजह से मैच के टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं। लगभग 40 हजार सीटिंग की क्षमता वाले इस स्टेडियम में आखिरी बार दिसंबर 2017 में टेस्ट मुकाबला खेला गया था और इसके बाद से वेन्यू को कोई भी पांच दिवसीय मुकाबले को होस्ट करने का मौका नहीं मिला।
भारत ने ऑस्ट्राले को सीरीज के पहले मुकाबले में हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है और दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में दबदबा बनाने का प्रयास करेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश दिल्ली टेस्ट जीतकर सीरीज जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखने की होगी।
डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने मंगलवार को पीटीआई से बात करते हुए कहा,
टिकट बिक चुके हैं और हम फुल हाउस की उम्मीद कर रहे हैं। लंबे समय बाद दिल्ली में कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है इसलिए इसमें काफी दिलचस्पी है।
कुल 24,000 टिकटों की बिक्री की गई जबकि 8000 टिकट डीडीसीए सदस्यों के बीच बांटे गए। शेष सीटों का उपयोग अधिकारीयों के लिए किया जाएगा। स्टैंड का एक हिस्सा सुरक्षा प्रदान करने वालों के परिवारों के लिए रिज़र्व है।
नागपुर में ऑस्ट्रेलिया की हुई थी करारी हार
नागपुर में भी सभी टिकट सोल्ड आउट हुए थे और सभी को धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खराब खेल ने जरूर मुकाबले की रोचकता को कम किया। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 177 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 400 का स्कोर बनाया और 223 रनों की बड़ी बढ़त प्राप्त की। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और भारत ने मैच को एक पारी और 132 रनों से जीत लिया।