Tilak Verma Records for Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस युवा बल्लेबाज ने जोहांसबर्ग में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में शानदार शतक लगाया। इस शतक के दम पर तिलक वर्मा ने एक साथ कई रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बनायी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में तिलक वर्मा ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 56 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन बनाए। उनकी इस पारी के साथ ही तिलक वर्मा ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उनका ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक है।
तिलक वर्मा ने शतकीय पारी के दम पर तोड़े कई रिकॉर्ड
22 साल के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शतक के दम पर भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ा तो साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों की लिस्ट में जगह बनायी। तिलक वर्मा ने ये शतक 22 साल और 5 दिन की उम्र में बनाया और इसके साथ ही वो भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। तो साथ ही वो टी20 फॉर्मेट में विदेशी सरजमीं पर सबसे कम उम्र में शतक लगाने मे कामयाब रहे।
टेस्ट में भारत की तरफ से विदेशी धरती पर सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। वहीं वनडे में इस रिकॉर्ड के सरताज युवराज सिंह है जिसके बाद अब टी20 इंटरनेशनल में तिलक वर्मा ने सबसे कम उम्र में शतक पूरा किया।
टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज
1. यशस्वी जायसवाल बनाम नेपाल- 21 साल 279 दिन
2. तिलक वर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका- 22 साल, 05 दिन
3. शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड- 23 साल 146 दिन
4. सुरेश रैना बनाम दक्षिण अफ्रीका- 23 साल 156 दिन
5. अभिषेक शर्मा बनाम जिम्ब्बावे- 23 साल 307 दिन
6. केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज- 24 साल 131 दिन
भारत के लिए विदेशी मैदान में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
टेस्ट- सचिन तेंदुलकर (17 साल,107 दिन)
वनडे- युवराज सिंह- (22 साल, 41 दिन)
टी20आई- तिलक वर्मा (22 साल, 5 दिन)