Indian Team Sets 220 Run Target Against South Africa : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने जीत के लिए 220 रनों का टार्गेट रखा है। भारत के लिए इस मैच में तिलक वर्मा ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और शानदार शतक लगाया। उन्हें बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। तिलक ने 51 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से शतक जड़ दिया। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ। तेज गेंदबाज अवेश खान को ड्रॉप करके ऑलराउंडर खिलाड़ी रमनदीप को मौका मिला। उन्होंने आखिर में आकर कुछ ताबड़तोड़ शॉट लगाए।दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और एक बार फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। शतक लगाने के बाद वो लगातार दो पारियों में डक का शिकार हो चुके हैं। हालांकि इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 8.4 ओवर में ही 107 रनों की विस्फोटक साझेदारी की।अभिषेक शर्मा का चला बल्ला, संजू सैमसन हुए फ्लॉपअभिषेक शर्मा का बल्ला इस सीरीज में पहली बार बोला और उन्होंने धुआंधार अर्धशतक लगाया। अभिषेक शर्मा ने 25 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। तिलक वर्मा ने भी काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में फ्लॉप रहे और महज एक रन ही बना सके। पिछले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या ने आकर कुछ आकर्षक शॉट जरूर लगाए। हालांकि केशव महाराज की गेंद को स्वीप करने के चक्कर में वो पगबाधा आउट हो गए। हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद पर 3 चौके की मदद से 18 रन बनाए। इसके बाद तिलक वर्मा आखिर तक टिके रहे और उन्होंने टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। तिलक वर्मा ने 56 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 107 रनों की नाबाद पारी खेली।