India vs England Second T20I : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त रोमाचंक जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में भी 2-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम को यह मैच जिताने में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। आइए जानते हैं कि किन-किन प्लेयर्स ने टीम की जीत में योगदान दिया।
3.रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई को भले ही विकेट नहीं मिला हो लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी के वक्त आखिर में आकर जिस तरह से बैटिंग की, उसकी वजह से तिलक वर्मा के ऊपर से लोड काफी कम हो गया। बिश्नोई ने मैच के अहम समय पर 2 चौके लगाए और इसी वजह से तिलक वर्मा के ऊपर से दबाव काफी कम हो गया। अगर बिश्नोई उस वक्त आउट हो जाते तो फिर भारतीय टीम के हाथ से मैच फिसल भी सकता था। इसी वजह से बिश्नोई की 5 गेंद पर 9 रनों की नाबाद पारी टीम इंडिया की जीत में काफी काम आई।
2.वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी के दौरान 1 विकेट लिया था। इसके बाद बैटिंग में उनका योगदान काफी अहम रहा। जब भारत के सभी बल्लेबाज एक-एक करके आउट हो रहे थे तब सुंदर ने तिलक वर्मा का साथ दिया और उनके साथ अच्छी साझेदारी निभाई। वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच में 19 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए। उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने में काफी काम आई और इसी वजह से वो भी इस जीत के हीरो रहे।
1.तिलक वर्मा
तिलक वर्मा भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने अकेले दम पर टीम इंडिया को इस मैच में जीत दिलाई। तिलक वर्मा ने 55 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 72 रनों की धुआंधार पारी खेली और इसी वजह से भारत ने आखिरी ओवर में जाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। तिलक वर्मा को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।