India vs England 5th T20I: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। राजकोट में इंग्लिश टीम के हाथों हार झेलने के बाद, टीम इंडिया ने फिर से सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। पुणे में खेले गए चौथे मैच में भारतीय टीम 15 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 166 रन पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने 5 मैचों की इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है।
अब इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों को बारे में जिनका 5वें टी20 मैच टीम इंडिया की Playing 11 से पत्ता कट सकता है।
3. अर्शदीप सिंह
चौथे टी20 में अर्शदीप सिंह की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हुई थी। मोहम्मद शमी को बाहर करके उनके खिलाया गया। हालांकि, अर्शदीप सिंह ज्यादा घातक सिद्ध नहीं हुए। टीम इंडिया को उम्मीद थी कि वो पावरप्ले में विकेट चटकाकर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अर्शदीप सिंह 3.4 ओवरों में 35 देकर 1 विकेट झटका। इस प्रदर्शन को देखते हुए हो सकता है कि अर्शदीप सिंह को पांचवें मैच में प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया जाए और उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिले। राणा ने पुणे में हुए मैच में 3 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।
2. संजू सैमसन
धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन इस सीरीज में अपने शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे हैं। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज सीरीज में खेले 4 मैचों में सिर्फ एक बार दहाई का आंकड़ा कर पाया है। इस तरह के लचर प्रदर्शन की वजह सैमसन को पांचवें टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को फिर से मौका दिया जा सकता है।
1. तिलक वर्मा
सीरीज के दूसरे मैच में 72* की शानदार पारी खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा का बल्ला भी शांत नजर आ रहा है। तीसरे मैच में उन्होंने 18 रन की पारी खेली थी, जबकि चौथे मुकाबले में तिलक गोल्डन डक का शिकार हुए। लगातार दो मैचों में फ्लॉप होने की वजह से तिलक का भी प्लेइंग 11 से पत्ता सकता है। ऐसे में रमनदीप सिंह को सीरीज में एक मैच खेलने को मिल सकता है।