Indian Team Defeats England In 4th T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 166 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम ने 12 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। साकिब महमूद ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए। संजू सैमसन मात्र एक ही रन बना सके और तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव तो खाता तक नहीं खोल पाए। । अभिषेक शर्मा ने 19 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली। जबकि रिंकू सिंह ने भी 26 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए।
शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने खेली जबरदस्त पारी
शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने काफी तूफानी पारी इस मुकाबले में खेली। हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। जबकि शिवम दुबे ने भी 34 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। इंग्लैंड की तरफ से साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
हर्षित राणा ने कन्कशन के तौर पर डेब्यू करते हुए चटकाए 3 विकेट
टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत इस मैच में काफी जबरदस्त रही। फिल साल्ट और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की धुआंधार साझेदारी की। साल्ट ने 21 गेंद पर 23 और बेन डकेट ने 19 गेंद पर 39 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक ने भी 26 गेंद पर 51 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की तरफ से हर्षित राणा ने इस मैच में शिवम दुबे के कन्कशन सब्सीट्यूट के तौर पर डेब्यू किया और 3 विकेट भी चटका दिए। रवि बिश्नोई ने भी 3 विकेट चटकाए।