तिलकरत्ने दिलशान ने ऑल टाइम वनडे इलेवन का किया चयन, भारत से सिर्फ सचिन तेंदुलकर शामिल

दिलशान की ऑल टाइम वनडे इलेवन
दिलशान की ऑल टाइम वनडे इलेवन

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी ऑल टाइम वनडे इलेवन का चयन किया है। अपनी इस टीम में उन्होंने रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा और महेला जयवर्द्धने जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है। तिलकरत्ने दिलशान की इस टीम में सचिन तेंदुलकर एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या सलामी बल्लेबाज

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ खास बातचीत में तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी इस टीम का कप्तान रिकी पोंटिंग को बनाया है। सचिन तेंदुलकर के अलावा सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या का चयन किया है। दिलचस्प बात ये है कि तेंदुलकर और जयसूर्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनिंग कर चुके हैं। जयसूर्या श्रीलंका की तरफ से वनडे में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन का कीर्तिमान दर्ज है।

youtube-cover

सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 383 पारियों में ओपनिंग की और सचिन तेंदुलकर ने 340 बार भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला। भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैचों में दोनों खिलाड़ियों ने 58 बार ओपनिंग बल्लेबाजी की है, इस दौरान दोनों ने मिलकर 14 शतक लगाए हैं। वहीं आईपीएल में दोनों ने एक साथ ओपनिंग करते हुए 37.52 की औसत से 713 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 127 रनों की सर्वोच्च साझेदारी की थी।

सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या
सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या

एबी डीविलियर्स को दिलशान ने चुना विकेटकीपर बल्लेबाज

तिलकरत्ने दिलशान ने एबी डीविलियर्स को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है। चौंकाने वाली बात ये है कि कुमार संगकारा जैसे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज उनके देश से ही निकले हैं, इसके बावजूद उन्होंने एबी डीविलियर्स को इस टीम का विकेटकीपर बनाया है। वहीं उन्होंने एम एस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज विकेटकीपरों को भी नजरंदाज कर दिया है।

गेंदबाजी की अगर बात करें तो उन्होंने क्रिकेट जगत के दो सबसे महान स्पिनर शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन को अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर कर्टनी वॉल्श और पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम का चयन किया है। ऑलराउंडर के तौर पर तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी टीम में जैक कैलिस को शामि किया है। वो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे।

तिलकरत्ने दिलशान की ऑल टाइम वनडे इलेवन इस प्रकार है:

सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्द्धने, रिकी पोंटिंग (कप्तान), जैक कैलिस, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), वसीम अकरम, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और कर्टनी वॉल्श।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications